Breaking News
सड़को पर अगर नोटों की बारिश होनी शुरू हो जाए , तो लोग कैसा अनुभव करेंगे ? शायद ! ख़ुशी से मचल उठेंगे | ऐसा हीं हुआ जब सड़क पर अचानक नोट की बरसात होनी शुरू हो गई | कुछ लोग तो समझने में अपना समय बढ़ाया , वहीं कुछ लोग नोट को सड़क पर से उठाने में लग गए |
यह सच्ची घटना अमेरिका के कैलोफोर्निया का है , जब शुक्रवार को कालर्सबैड हाइवे से गुजर रहे एक ट्रक का बेक डोर अचानक झटके से खुला और ट्रक में नोट से भरा बैग के अन्दर से तेज गति के साथ नोट भी उड़ने लग गया | मानो जैसे सड़को पर नोट की बरसात हो रही हो | सड़क पर इस तरह का आलम देख लोग अपनी वाहन को रोककर नोट चुनने लग गए | जो पैदल थे , उनकी गति वहीं ठहर गई और वे भी नोट चुनने के कार्य में लग गए | धीरे - धीरे सड़को पर भीड़ बढ़ने लग गई और ट्रैफिक जाम होने की स्थिति उतपन्न हो गया |
विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
इस विडियो में आप देख सकते है , अन्य लोगों के साथ एक महिला और एक पुरुष नोट को इस कदर उठा उठाकर खुश हो रहे , जैसे की उनकी अचानक से करोड़ों की लौटरी लग गई हो | हालाकि ये दोनों गिरफ्तार हो चुके है और इनसे सारी राशि वापस ली जा चुकी है | क्षण की ख़ुशी क्षण में विलीन हो गई , क्यूंकि यह ख़ुशी मेहनत से हासिल नहीं की गई थी |
सूचना के आधार पर - यह घटना शुक्रवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर घटी और स्थान था कालर्सबैड में इंटरस्टेट हाइवे नंबर 5 का | जब सड़क पर तेज रफ़्तार से चल रही ट्रक वाहन से बैग खुल गए और सड़क पर नोट उड़ने लग गया |
यह ट्रक सैन डिएगो से फेडरल डिपोजिट इंशोरेंस कॉर्प के एक ऑफिस की तरफ जा रहा था | ट्रक के ड्राईवर ने जब सच्चाई सामने कही और लोगों को नोट वापस करने और सहयोग करने की बात की , तो ट्रक ड्राईवर से हाथापाई भी हुआ और लोग इनकी बातों को नजर अंदाज कर गए | इस बीच स्थिति को काबू से फिसलते देख ड्राईवर ने पुलिस थाने को फोन लगाया |
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का कार्य किया | इससे पहले पुलिस हाइवे के दोनों रास्ते को बंद करने का कार्य भी किया , ताकि पैसे लूटने वाले लोगों की तलाशी ली जा सके | सभी बैग 1 और 20 डॉलर के नोट से भरे हुए थे | दो लोग गिरफ्तार भी हुए और पुलिस ने कई एक की तलाशी लेकर नोट को वापस करवाने का काम किया | 2 घंटे के बाद हाइवे को खोल दिया गया |
सड़क पर हो रहे नोट की बरसात का यह दृश्य , जहाँ नोटों को लूट रहे लोग मन में हलचल मचाये समेटने में लगे थे | ऐसी ख़ुशी तो लौटरी लगने के बाद भी नहीं देखी गई , जिसमे लोग इस कदर झूमते और नाचते है | नोट लूटते हुए लोग चिल्ला भी रहे थे , यह चिल्लाहट ख़ुशी जाहिर करने के एक अंदाज कहा जा सकता है | कुछ लोग ऐसे थे , जिन्होंने नोट भी बटोरा और विडियो भी बनाया | साथ हीं सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया , जो अब तेजी से वायरल हो रहा है |
कुछ लोगों ने तो ईमानदारी बरती और नोट वापस कर दिया , परन्तु कुछ लोग नोट लेकर फरार भी हो गए | पुलिस ने चेतावनी दी है कि - लूटे गए रुपये हमारे ऑफिस में जमा कर दिए जाए , नहीं तो क़ानूनी करवाई की जायेगी | इस चेतावनी पर दर्जन भर लोग से ज्यादा ऑफिस पहुंचकर शुक्रवार दोपहर तक नोट को वापस किया | बाकी लोग सोंच रहे होंगे ! मगर अभी विडियो में लोगों की पहचान की जा रही कि - कितने लोगों ने नोट को लूटा और कितने लोगों ने नोट को वापस कर दिया है |
अभी तक यह सूचना सामने नहीं आ पायी है कि - आखिरकार उस बैग में कितने नोट थे ? जिसमे अभी कितने नोट की कमी है |
सड़को से बिन रहे मुठ्ठी में नोट , जहाँ अंजुरी भर गया हो और ख़ुशी इस तरह की मानो वे जन्नत की सैर कर रहे हो | शायद ! इसे जन्नत की सैर हीं कहा जाएगा जहाँ नोट की बरसात हो |
लेकिन एक बात जरुर है | अंजाने में सड़को पर नोटों की बरसात हो , तो यह लूटना कुछ और रूप को दर्शायेगा | परन्तु ट्रक से रुपये की हो रही बरसात , जिसमे ट्रक ड्राईवर के आग्रह पर लोग रुके नहीं बल्कि ड्राईवर से उलझ पड़े , यह उलझना उचित नहीं था | अच्छा होता कि वहां के सभी लोग निगरानी में नोटों को इकठ्ठा करते और बैग में भरकर ट्रक ड्राईवर को वापस कर देते | कुछ न सही मगर दुआएं जरुर मिलती | परन्तु अभी पुलिस की तलाशी जारी है और विडियो में पुलिस ढूँढ रही है लोगों का चेहरा , जो वहां धन लूटने में मौजूद थे | ......( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर