Breaking News
बहुचर्चित उद्योगपति आनंद महिंद्रा के नाम से कौन परिचित नहीं ? साथ हीं इनके दिलेरपन की चर्चा से भी लोग वाकिफ है | एकबार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया कि - उनके कथनी और करनी में फर्क नहीं होता | जो एक बार बोल दिया , लिख दिया उसे सच साबित करके दुनियां को दिखला देते है |
ऐसा हीं हुआ है दत्तात्रेय लोहार और उनके परिवार के साथ | आनंद महिंद्रा ने इन्हें नई कार देने की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर सिर्फ लोहार हीं नहीं बल्कि उन तमाम लोगो को जो कबार से या कुछ अजूबा कर दिखाते है , आनंद महिन्द्रा की नजर उस कला को पसंद कर ले तो उसे भेंट स्वरुप बहुत कुछ दे डालते है | यह उनके लिए एक प्रोत्साहित करने वाला उपहार कहा जा सकता है |
कुछ हफ्ता पूर्व आनंद महिंद्रा ने एक विडियो क्लिप शेयर की थी | यह क्लिप 45 सकेंड का था , जिसमे दत्तात्रेय लोहार कबार से बनाई हुई गाड़ी को दिखा रहे थे और बताया कि चार पहिये की गाड़ी कैसे चलती है ? विडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - यह स्पष्ट रूप से किसी भी नियम से मेल नहीं खाता | मगर मै अपने लोगो की सरलता और कम से कम क्षमताओं की तारीफ करना कभी बंद नहीं करूँगा |
इस बात को हम और भी स्पष्ट कर दे कि - दत्तात्रेय लोहार से किसी ने साक्षात्कार लिया था | आनंद महिंद्रा प्रभावित हुए और इस दृश्य को ट्विटर पर डाल दिया | आनंद महिंद्रा की दिलेरपन कि - उन्होंने एक सपना को सच करने में लगे पिता की हसरतो को पूरा कर दिया | अन्यथा उनकी उम्र बीत जाती नई गाड़ी खरीदने का सफ़र तय करते करते |
आज लोहार के परिवार के चेहरे पर अद्दभुत ख़ुशी झलक रही है और इस ख़ुशी को देने वाले है आनंद महिंद्रा | ये है हमारे देश के सच्चे सपूत | यह क्लिप था - महाराष्ट्र के एक लोहार द्वारा कबार की चीजो को इस्तेमाल करके चार पहिया की गाड़ी का निर्माण |
आनंद महिंद्रा ने इस बात को अपने ट्विटर पर शेयर कर जुगार के बदले एक नई बुलेरो देने का वादा कर बैठे और अब उसी वादा को उन्होंने निभाया और एक बार फिर ट्विटर पर इस बात का जिक्र करते हुए गाड़ी की तस्वीर शेयर कर दी |
दत्तात्रेय ने अपने बेटे की तमन्ना पूरी करने के लिए जुगाड़ गाड़ी बनाई थी , जिसमे उनके 60 हजार रुपये खर्च हुए थे | आनंद जी ने अपने ट्विटर पर उस परिवार की तस्वीर शेयर की जिन्हें उनकी तरफ से यह कीमती उपहार मिलने जा रहा है और इस अनमोल बातो को लिखते हुए हमें काफी हर्ष हो रहा है कि - उन्होंने बहुत हीं सरलता के साथ दत्तात्रेय के हुनर को जो अपने शब्दों में व्यक्त किया है , वह शब्द मन को छू लेने वाला है |
उन्होंने लिखा - "ख़ुशी है कि उन्होंने जीप के बदले नई बुलेरो को लेने की पेशकश को स्वीकार किया है | अब यह जीप महिंद्रा रिसर्च वैली में अन्य कारो के साथ संग्रह की हिस्सा होगी" |
आपको दिल से दुआए , आपके नाम का और विस्तार हो , हमारी शुभकामनाये | आप लोगो के लिए एक प्रेरणा है जो छोटी छोटी बातो में आप उनके लिए ख़ुशी ढूँढ लेते है | हर कोई आपकी तरह बन जाए तो भारत के लोग और भी खुशहाल बन जायेंगे | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर