Breaking News
अगर आप कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में भाग लेना चाहते है , तो जैसा की आपको मालूम होगा , KBC में जाने का सबसे पहला स्टेप रजिस्ट्रेशन का होता है जो प्रति वर्ष सोनी टीवी से प्रतिभागी को पहले हीं बता दिया जाता है की इसका रजिस्ट्रेशन कब से होने वाला है |
कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन दो तरीके से किया जा सकता है :-
1 ....... SMS के द्वारा और दूसरा Sony Liv App पर , तो हम आपको सोनी लिव एप्प पर कैसे रजिस्ट्रेशन करना है वो बतायेंगे |
स्टेप 1 :- अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से जाकर सोनी लिव अपने मोबाइल में इंस्टाल करें और ओपन करके साइन इन हो जाये | उसके बाद रजिस्ट्रेशन के दिन जब आप सोनी लिव एप्प ओपेन करेंगे तो होम पेज पर कौन बनेगा करोड़पति रजिस्टर का आप्शन मिल जाएगा और अगर होम पेज पर नहीं मिले तो एप्प के टूल बार पर सर्च का आप्शन होगा उसे क्लिक करे और टाइप करे KBC 2021 रजिस्ट्रेशन | वहां आपको रजिस्टर का फोटो मिल जाएगा जो निचे दिए गए इमेज की तरह दिखेगा जिसपर रजिस्टर टेक्स्ट किया होगा |
स्टेप 2 :- रजिस्टर वाले आप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आपसे भाषा सेलेक्ट करने का आप्शन मिलेगा | ध्यान रखें भाषा हिंदी में चुनेंगे तो सवाल हिंदी में पूछा जायेगा और अगर भाषा इंग्लिश में चुनेंगे तो सवाल भी इंग्लिश में पूछा जाएगा | तो अपने अनुसार भाषा को सेलेक्ट करे जो की निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाया जायेगा |
स्टेप 3 :- आपको अपना मोबाइल नंबर OTP के लिए डालना होगा और ध्यान रखें जिस नंबर को आप सबमिट करेंगे सलेक्शन के बाद KBC टीम उसी नंबर पर कॉल करेगी तो अपने सुविधा अनुसार अपना मोबाइल नंबर सबमिट करे |
स्टेप 4 :- आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा |
स्टेप 5 :- आपको अपनी उम्र बतानी होगी |
स्टेप 6 :- आप देश के किस क्षेत्र में रहते है सेलेक्ट करना होगा |
स्टेप 7 :- आपको अपनी शिक्षा बतानी होगी | क्या आप ग्रेजुएट है या नहीं |
स्टेप 8 :- आपका व्यवसाय क्या है , बतानी होगी |
स्टेप 9 :- व्यवसाय दर्ज करने के बाद इस तरीके का इमेज आपको स्क्रीन पर दिखाया जाएगा , जिसमे रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछे जाने वाल सवाल का समय बताया जायेगा | मतलब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरी हो चुकी है और अब आपको समानुसार सोनी लिव एप्प पर रजिस्टर बटन क्लिक करके प्रति दिन रात्रि 9 बजे सवाल पूछा जायेगा जिसका सवाब आप अगले 24 घंटे के अन्दर सबमिट कर सकते हैं |
.................जानकारी :- भव्याश्री डेस्क से ...................
रिपोर्टर