Breaking News
मध्यप्रदेश के सतना में नरेन्द्र दामोदार दास मोदी के नाम से स्टेडियम का लोकार्पण शनिवार को किया गया |
अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के बाद मध्यप्रदेश में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नाम से हीं स्टेडियम का निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की |
उद्घाटन के दिन हीं जिले की 700 टीम ने पंजीयन कराया है | इस स्टेडियम की क्षमता कितनी है ? अभी कहना मुश्किल है ! मगर यह देश के विकास और नई सोंच द्वारा डाली गई नीव आनेवाली पीढ़ी के लिए चमत्कारी योजना व सुनहरा नूर है जो इनकी जिंदगी को गोल्डन बनाएगा |
मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और मध्यप्रदेश राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने ट्रॉफी में शामिल होने वाली टीम को शुभकामनाएं दी है | क्यूंकि शनिवार से हीं स्टेडियम में सांसद ट्रॉफी का शुरुआत कर दी गई है |
इसके निर्माण में पॉवर ग्रीड के CSR कोष से सहयोग लिया गया है जिसके निर्माण में 1 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत आई है | इस स्टेडियम को नरेन्द्र दामोदार दास मोदी नाम दिया गया है | सतना का यह खेल स्टेडियम बाबूपूर में बना है |
सतना में बनकर तैयार यह स्टेडियम ग्रामीणों में छुपी पर्तिभाओं को निखारने का एक बहुत बड़ा सहयोग कहा जा सकता है , जो खेल में रूचि रखने वाले की सोंच व क्षमता को एक नई उड़ान देकर विश्वपटल तक ले जाने में सहायता करेगा |
वहां के ग्रामीणों की सोंच थी कि - बाबूपुर कस्बे में एक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाए | काफी समय से लोग प्रयासरत थे , अब जाकर सफलता हाथ लगी और स्टेडियम बनकर तैयार हो गया भविष्य सवांरने के लिए |
बच्चे देश के भविष्य है और उनके भविष्य के
लिए खेल बहुत जरुरी है | जिससे सिर्फ ख्याति हीं अर्जित नहीं होता ,
स्वास्थ बुलंदी के साथ साथ देश का नाम भी विश्वपटल पर छा जाता है , जब
होनहार बच्चे अपना कर्तव्य व क्षमता दिखाकर ट्रॉफी भारत के नाम करते है |
....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर