Breaking News
KBC सीजन 17 यानि कौन बनेगा करोड़पति 2025 का रजिस्ट्रेशन लाइन बहुत जल्द ओपन होने जा रहा है जहाँ प्रतिभागी एक बार फिर अपनी किस्मत को आजमाएंगे और सलेक्शन होने के बाद हॉटसीट पर बैठकर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ इस क्विज गेम शो को खेल पाएंगे |
KBC 2024 का समापन मार्च महीने में हुआ और तभी से प्रतिभागी नए सीजन के रजिस्ट्रेशन का इंतजार कर रहे थे तो अब इस इंतजार की घड़ी बहुत जल्द समाप्त होनेवाला है और कौन बनेगा करोड़पति 2025 का रजिस्ट्रेशन आपके मोबाइल के सोनी लिव एप्प पर शुरू होनेवाला है |
इस बात की जानकारी स्वयं महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिये साझा की है जहाँ वो एक लम्बा सा पोस्ट लिखते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागी को इनवाईट कर रहे हैं | पोस्ट में प्रोमो शूट की 3 तस्वीरें भी शेयर की गई है | हलाकि रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है परन्तु संभावना के आधार पर हम आपको बता दे कि कौन बनेगा करोड़पति 2025 का रजिस्ट्रेशन अप्रैल माह में शुरू हो जायेगा जहाँ प्रतिभागी घर बैठे अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
KBC सीजन 17 का रजिस्ट्रेशन डेट जैसे हीं KBC टीम के तरफ से डिसाइड होगा उसकी जानकारी हम आपको अपनी इस वेबसाइट और "Bhavyashri News" YouTube चैनल पर शेयर कर देंगे साथ हीं आप इस रजिस्ट्रेशन में कैसे भाग ले सकते है और आपको किस किस प्रोसेस से होकर गुजरना होगा सभी की जानकारी दी जाएगी |
फ़िलहाल महानायक अमिताभ बच्चन KBC सीजन 17 का प्रोमो शूट कर रहे है जिसका क्लिप बहुत जल्द सोनी टीवी और उसके ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया जायेगा जिसमे रजिस्ट्रेशन डेट और यह रजिस्ट्रेशन कितना दिन तक चलनेवाला है उसकी जानकारी होगी | परन्तु हम आपको बता दे कि KBC 2025 का रजिस्ट्रेशन अप्रैल माह में हीं शुरू हो जायेगा और लगभग 8 से 15 दिन तक यह रजिस्ट्रेशन चलेगा | वहीं पिछले साल KBC 2024 की बात करे तो इसका रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू हुआ था | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर